Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi) (CSTT)
Commission for Scientific and Technical Terminology (CSTT)
Please click here to view the introductory pages of the dictionary
Ultimate bearing capacity
अंतिम धारण क्षमता
अधिकतम भार जो मृदा प्रति इकाई क्षेत्र पर बिना अपरूपण विफलता के सह सकती है, मृदा की अंतिम धारण क्षमता कहलाती है।
Ultimate ph
अंतिम ph
विसरणयोग्य धनायन और ऋणायन के निष्कासन के पश्चात् ph।
Uncoursed random rubble masonry
बेतरतीब बेरद्दा ढोंका चिनाई
पत्थरों को जैसा चट्टान से निकाला है वैसा ही प्रयोग किया जाता है। इन पत्थरों को ढेर से वैसे ही उठा लिया जाता है। उनके कमजोर कोनों या विषम बाहर को निकले भागों को तोड़कर कार्य में प्रयोग कर लेते हैं। पत्थरों के मध्य रिक्त स्थानों को कत्तरों से भरा जाता है। इसमें दीवर की सामर्थ्य बहुत ही कम होती है।
Uncoursed squared rubble masonry
बेतरतीब चौकोर रद्देदार ढोका चिनाई
इसमें पत्थरों को हथौड़े की सहायता से वर्गाकार या आयताकार बना लेते हैं। इसमें पत्थरों की माप व आकार समान नहीं होता और उनकी ऊँचाई भिन्न होती है।
Undercroft
तहखाना
किसी मध्यकालीन इमारत का मेहराबदार तहखाना।
Unfilled porosity
अपूरित संरंध्रता
मृदा रिक्ति का वह अंश जो केवल गैस से भरा है।
Uniform flow
सम्प्रवाह
मुक्त पृष्ठ वाहिका में तरल प्रवाह जब वाहिका के प्रत्येक परिच्छेद पर प्रवाह की गहराई एक समान हो। सम्प्रवाह का अपरिवर्ती या परिवर्ती होना इस बात पर निर्भर है कि समय के साथ गहराई में परिवर्तन होता है अथवा नहीं।
Unit frame type scaffold
एकल ढाँचे की तरह का पाड़
स्वतंत्र या धारण बल्लियों वाला ऐसा पाड़ जो आपस में उचित रूप से जुडे या फिर किए गए पूर्व संविरचित ढाँचों का एक समुच्चय हो और जिसका प्रयोग एकल ट्यूब अथवा बगैर एकल ट्यूबों के संयोजन में किया जाए।
Unproductive work
अनउत्पादक कार्य
इसका आशय ऐसे निर्माण कार्य से है जिससे प्राप्त निबल राजस्व, उत्पादक कार्य से प्राप्त होने वाले निबल राजस्व के एक नियत प्रतिशत से कम बैठे।
Unsaturated soil
असंतृप्त मृदा
मृदा जिसमें बड़े रंध्र वायु से भरे हों और आर्द्रता बहुत महीन झिल्ली के रूप में विद्यमान हो।
Unsteady flow
अधीर प्रवाह
ऐसा प्रवाह जिसमें तरल के किसी निश्चित बिंदु पर सदिश वेग का परिमाण और दिशा दोनों ही समय के साथ बदलते रहें।
Upper plastic limit