Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi) (CSTT)
Commission for Scientific and Technical Terminology (CSTT)
Please click here to view the introductory pages of the dictionary
Angstrom unit (Aº)
ऐंग्सट्रम मात्रक (Aº)
प्रकाश, पराबैगनी विकिरण और X किरणों की तरंग दैर्ध्य मापने की इकाई इसे 10⁻¹⁰m (=10⁻¹ nm) से दर्शाया जाता है ।
Annealing
अनीलन, तापानुशीतन
दो एक-सूत्री पूरक न्यूक्लिक अम्ल अणुओं का हाइड्रोजन आबंध द्वारा जुड़ जाना । अथवा डी.एन.ए. के पूरक एकल रज्जुकों का युग्मन जिससे द्विकुंडलिनी बनती है ।
Antagonism
विरोध, विरोधिता
एक जीव द्वारा दूसरे जीव के पर्यावरण को प्रतिकूलतः प्रभावित करने की दशा । इसमें एक जीव दूसरे को मारता या क्षति पहुँचाता है अथवा उसकी वृद्धि का संदमन करता है ।
Antagonistic symbiosis
विरोधी सहजीविता
परजीविता; किसी सह-संबंध के अंतर्गत एक जीव का दूसरे जीव से लाभान्वित होना ।
Antheridium
पुंधानी
नर-युग्मकधानी । वह लैंगिक अंग जिसमें नर युग्मक उत्पन्न होते हैं ।
Antherozoid
पुमणु
कशाभी तथा गतिशील नर युग्मक ।
Anthramycin
एन्थ्रामाइसिन
एक अर्बुद – रोधी प्रतिजैविक पदार्थ ।
Antibiosis
प्रतिजीविता
किसी जीव द्वारा अन्य जीवों पर संदमन-प्रभाव ।
Antibiotic
प्रतिजैविक
ऐसे रासायनिक यौगिक जो जीवित कोशिका की उपापचयी क्रियाओं के फलस्वरूप बनते हैं और जो कम सांद्रता मे भी सूक्ष्मजीवों की वृद्धि को रोकते या संदमित करते हैं ।
Antibody
प्रतिरक्षी
प्रतिजन की गतिविधियों की अनुक्रिया स्वरूप अणुओं में उत्पन्न वह प्रोटीन प्रतिरक्षा ग्लोबुलिन जो प्रतिरक्षा अनुक्रिया शुरू करती है और प्रतिजन से रसायनतः मिलकर उसे अहानिकारक कर देती है । यह प्रोटीन विशेष विजातीय प्रतिजन को पहचानने वाली β लसीका – कोशिकाओं द्वारा उत्पन्न होती है ।
Anticoding strand
प्रतिकोडॉन रज्जुक
रूपदा (टेम्पलेट) के रूप में प्रयुक्त डी एन ए रज्जुक (लड़) जो आर एन एन के संश्लेषण को निर्देशित करता है ।
Anticodon
प्रतिकोडॉंन
टी आर एन ए में तीन न्यूक्लिओटाइड क्षारकों (base) का अनुक्रम; यह mRNA पर क्षारकों (कोडॉन) के अनुक्रम का पूरक है ।
Antigen
प्रतिजन
एक विजातीय पदार्थ । सामान्यतया एक बड़ी प्रोटीन या बहुशर्कराइड जो ऐसे प्रतिरक्षी संश्लेषित करने के लिए कोशिका को उद्दीप्त करे जोकि उस प्रतिजन से विशिष्ट रूप से अनुक्रिया कर सके ।
Antigenic determinant
प्रतिजनीनिर्धारक
प्रतिजन अणु का वह अंश जो कुछ प्रतिरक्षी अणुओं में रासायनिक समूह वाले संरचनात्मक पूरक के रूप में, प्रतिजन-प्रतिरक्षी अभिक्रिया की विशिष्टता का निर्धारण करता है ।
Antigenic drift
प्रतिजनी विचलन
एक या अधिक सतही विषाणु प्रोटीनों की प्रतिजनी प्रकृति में धीमा अनुक्रमिक परिवर्तन ।
Antigen shift
प्रतिजन उत्क्रमण
सीरमतः सुस्पष्ट विषाणु बनाने के लिए दो या अधिक विषाण्वीय सतह-प्रोटीनों की प्रतिजन प्रकृति में प्रमुख परिवर्तन ।
Antimicrobial agent
प्रतिसूक्ष्मजीवी कर्मक
सूक्ष्मजीवों की वृद्धि को नष्ट या संदमित करने वाला कोई भी रसायन या जैविक कर्मक ।
Antiparallel (DNA Strand)
प्रतिसमांतर (डी.एन.ए. रज्जुक)
विपरीत विन्यास में व्यवस्थित द्विक कुंडलिनी के रज्जुक । एक रज्जुक का 5′ सिरा दूसरे के 3 ‘ रज्जुक सिरे के साथ संरेखित होता है ।
Antiseptic
प्रतिरोधी
त्वचा, श्लेष्माकला या दूसरे जीवित ऊतकों पर सूक्ष्मजीवों को मारने या उनकी वृद्धि के संदमन के लिए काम में लाए जाने वाले रसायन ।रोगाणुनाशी ।
Antiserum