Kosh Vigyan Kosh (English-Hindi)(KHS)
Kendriya Hindi Samsthan (Agra)
Please click here to view the introductory pages of the dictionary
Data
संगृहीत सामग्री
कोश निर्माण के उद्देश्य से विभिन्न स्रोतों से एकत्रित की गई सामग्री।
Dead
मृत
जिसका प्रचलन या प्रयोग समाप्त हो गया हो।
Dead Language
मृतभाषा
ऐसी भाषा जो कभी प्रचलित थी किन्तु बाद में जिसका प्रचलन समाप्त हो गया हो, अर्थात् जो भाषा किसी समुदाय की मातृभाषा के समान सामान्य व्यवहार की भाषा न रह गई हो।
Dead Words
मृतशब्द
ऐसे शब्द जो कभी प्रचलित थे किन्तु बाद में जिनका प्रचलन समाप्त हो गया हो।
Declension
नाम पद-प्रक्तिया
नाम शब्दों (संज्ञा, सर्वनाम आदि) में प्रत्यय लगाकर पद बनाने की प्रक्रिया।
Definition
परिभाषा
किसी पदार्थ (भाव आदि) की मुख्य विशेषताओं का संक्षिप्त विवरण।
Denotation
संकेतार्थ / वाच्यार्थ
शब्द द्वारा पदार्थ के संबंध में उसकी विशिष्टताओं संबंधी दी गई सूचना (अर्थ)। जैसे- ‘घोड़ा’ शब्द द्वारा एक विशेष प्राणी के संबंध में दी गई सूचना (चार पैर, लम्बा कद, दो नुकीले कान आदि)
Denotatum
संकेतित / निर्दिष्ट
भाषिकेतर पदार्थ जिसकी ओर शब्द संकेत करता है। जैसे- ‘घोड़ा’ शब्द से संकेतित एक विशिष्ट प्राणी।
Depletion
निशेषण / रिक्तीकरण
ऐसी अभिव्यक्ति जिसमें क्रिया का वास्तविक अर्थ समाप्त हो जाय। क्रिया किसी ‘विशेष कार्य के होने’ की सूचना न देकर मात्र ‘होने’ की सूचना देती है। अभिव्यक्ति का संपूर्ण आशय क्रिया के अतिरिक्त अन्य शब्दों से प्राप्त होता है। इस प्रकार की क्रिया को ‘क्रियाकर’ ‘verblizer’ कहते हैं। जैसे- ‘शादी करना’ में ‘करना’ क्रिया का कोई अर्थ नहीं है। इस अभिव्यक्ति की संपूर्ण सूचना ‘शादी’ शब्द से प्राप्त होती है। अतः यहाँ ‘करना’ क्रिया के अर्थ का रिक्तीकरण हुआ है और ‘करना’ है इसलिए वह क्रियाकर’ verblizer’है।
Derivation
निष्पादन
शब्द निर्माण की प्रक्रिया जिसमें प्रत्यय आदि की सहायता से एक शब्द से दूसरा शब्द बनाया जाता है। जैसे- ‘लड़’ से ‘लड़ाई’।
Derivational Relation
निष्पादन संबंध
निष्पादित शब्दों के बीच का संबंध। देखिए- ‘derived’।
Derived
निष्पादित
निष्पादन-प्रक्रिया द्वारा निर्मित शब्द। जैसे- ‘लड़’ शब्द से निर्मित शब्द ‘लड़ाई’, ‘लड़ना’, ‘लड़ाका’ आदि।
Description
वर्णन / विवरण
तथ्यों का व्यवस्थित ढंग से उल्लेख।
Descriptive
विवरणात्मक
प्राप्त तथ्यों से संबंधित।
Designation
पदनाम
शब्द एवं वस्तु के बीच का संबंध या संबंध नाम।
Designative Word
पदनामी शब्द
ऐसे शब्द जिनका designation है, अर्थात् जो शब्द भाषिकेतर जगत के किसी पदार्थ (भाव आदि) को इंगित करते हैं।
Designatum
बोध / आख्येय
शब्द एवं वस्तु के संबंध का सूचक भाव।
Diachronic
कालक्रमिक / द्विकालिक
समय के दो आधारों पर प्रस्तुत भाषिक विवरण। कोश विज्ञान के संदर्भ में ऐसा कोश जिसमें शब्दों के संबंध में तत्कालीन सूचना देने के साथ उनके इतिहास की भी सूचना दी गई हो।
Diacritic Mark
विशेषक चिह्न
ऐसे चिह्न जो ध्वनियों / शब्दों के उच्चारण, प्रयोग आदि की अतिरिक्त सूचना देने के लिए लगाए जाते हैं।
Dialect