Definitional Dictionary of Botany (Revised and Enlarged Edition) (English-Hindi) (CSTT)
Commission for Scientific and Technical Terminology (CSTT)
शब्दकोश के परिचयात्मक पृष्ठों को देखने के लिए कृपया यहाँ क्लिक करें
Cactus
कैक्टस
कैक्टेसी कुल के पौधों का सामान्य नाम। ये पत्रहीन, कंटकमय और मरूद्भिदी होते हैं, जैसे-नागफनी।
Caducous
आशुपाती
शीघ्र झड़ जाने वाला (अंग) जैसे पोस्त का बाह्यदलपुंज जो फूल के खिलते ही झड़ जाता है।
Caesalpinia Pulcherrima (peacock Flower)
सिजलपिनिया पल्चेरिमा
सिजलपिनिया कुल का एक पौधा जिसे सामान्य भाषा में गुलतोड़ा कहते हैं।
Cajanus Cajan
कैजैनस कजान
कैजैनस की एक जाति (स्पीशीज जिसे सामान्य भाषा में अरहर कहते हैं।
Callus
कैलस
1. तने का क्षत अथवा कटे हुए स्थानों पर बन जाने वाला मृदूतक।
2. चालनी पट्टिका (सीव-प्लेट) पर जम जाने वाली कैलोस।
3. आविभेदित कोशिकाओं का समूह।
Calyptra
अंगुश्ताना
मॉस की स्फोटिका (कैप्सूल) के ऊपर का टोपीनुमा अंग। यह वस्तुतः बीजाणु-उद्भिदी (स्पोरोफिटिक) कैप्सूल के ऊपर लगा हुआ युग्मकोद्भिदी (गैमीटोफिटिक) अण्डाशय की ग्रीवा का अवशेष हैं।
Calyx
बाह्यदलपुंज, कैलिक्स
पुष्प के बाह्यदलों का सामूहिक नाम।
Calyx Tube
बाह्यदल नलिका
बाह्यदलों के परस्पर जुड़ जाने से बाह्यदलपुंज का नलिकाकार भाग।
Cambium
एधा, कैबियम
दारू और अधोवाह (फ्लोएम) के बीच स्थित विभज्योतकी (मेरिस्टेमेटिक) ऊतक। इसकी कोशिकाओं के विभाजन से एक ओर दारू और दूसरी ओर फ्लोएम कोशिकाएं बनती हैं और इस प्रकार द्वितीयक वृद्धि होती हैं।
Campanulate
घंटाकार
घंटी नुमा दलपुंज वाला पुष्प।
Candytuft
चांदी टफ, कैंडीटफ्ट
क्रूसीफेरी (ब्रैसीकेसी) कुल का पौधा आइबेरिस का सामान्य नाम।
Cap
टोपी
(1) अग्रक की रक्षा करने वाला कोई टोपी-सा आवरण, जैसे ;-
(क) मूल टोपी ; (ख) हाइमीनोमाइसीट कवकों का छत्र (पाइलिअस), (ग) मॉसों का अंगुश्ताना (कैलिप्ट्रा), (घ) ईडोगोनियम की विभाजित होने वाली कोशिका का छोटा-सा ऊपरी भाग।
(2) फूल व फल का टोपीनुमा आवरण, जैसे मैक्सिकन पॉपी (पोस्त) के बाह्यदल।
Capillary Water
केशिका जल
सेचन के उपरांत सूक्ष्म नलिकाओं के द्वारा ऊपर चढ़ जाने वाला पानी।
Capitate
समुंड
गोल फूले हुए सिरे वाला ; जेसे (1) क्लिओम विस्कोसा के रोम, (2) निंबू (सिट्रस) का वर्तिकाग्र।
Capitulum
मुंडक
एक प्रकार का असीमाक्ष पुष्पक्रम जिसके छोटे और बिम्बाकार प्रथमिक अक्ष में छोटे अवृन्त पुष्प अभिकेन्द्र क्रम से खुलते हैं। यह सारा पुष्पक्रम एक ही फूल-सा प्रतीत होता हैं ; जैसे गेंदा, सूरजमुखी आदि के तथाकथित पुष्प।
Capsella Bursa-pastoris
कैप्सेला बर्सा-पैस्टोरिस
कैप्सेला का एक जाति (स्पीशीज) जिसकी पत्तियां गुच्छेदार, पुष्प श्वेस व छोटे फल खांचेदार फली होती हैं।
Capsular Fruit
संपुटी फल
शुष्क, बहुबीजी, स्फुटनशील फल, जैसे सिलिक्वा, सिलिक्यूला, लेग्यूम, फोलिकल, केप्सूल।
Capsule
संपुट
(1) एक प्रकार का साधारण, शुष्क, स्फुटनशीन फल, जो विभिन्न रीतियों से फटता हैं।
(2) मॉस के स्पोरोगोनियम का बीजाणुधारी भाग।
Carbohydrate
कार्बोहाइड्रेट
कार्बन, हाइड्रोजन तथा ऑक्सीजन का बना रासायिक यौगिक, जो जीवों के भोजन का एक मुख्य अंश है। पोधे स्वयं इसका निर्माण कर लेते हैं। उदाहरण-शर्करा।
Carbon Assimemilation