Definitional Dictionary of Botany (Revised and Enlarged Edition) (English-Hindi) (CSTT)
Commission for Scientific and Technical Terminology (CSTT)
शब्दकोश के परिचयात्मक पृष्ठों को देखने के लिए कृपया यहाँ क्लिक करें
Lactuca Sativa (lettuce)
लैक्टूका सैटाइवा
लेक्यूका की एक जाति जिसे सामान्य भाषा में सलाद कहते हैं। इसकी पत्तियां भोज्य होती हैं।
Lady’s Finger
भिंडी
मालवेसी कुल के पादप हिबिस्कस इस्कुलेंटस इस्कुलेंटस का सामान्य नाम।
Lamella
पटलिका
वनस्पति शरीर में पाए जाने वाली पतली पट्टियों-सी संरचना, जैसे छत्रकों के गिल की पट्टियां।
Lamina (leaf Blade)
पटल
पत्ती का चपटा फैला हुआ भाग।
Lateral Conjugation
पार्श्वसंयुग्मन
एक प्रकार का संयुग्मन (कॉन्जुगेशन) जिसमें एक ही तंतु की दो कोशिकाओं (विशेषतः अगल-बगल की) के बीच संयुग्मन हो जाता हैं। यह कुछ शैवालों और कवकों में पाया जाता हैं।
Lateral Vein
पार्श्वशिरा
पत्ती की मध्य शिरा की उपशाखा, जो बीच से किनारे की ओर जाती हैं।
Latex
आक्षीर
दूधिया या पीलापन लिए हुए एक चिपचिपा तरल पदार्थ जो कुछ पौधों के ऊतकों में पाया जाता है। उदाहरण- अंजीर, आक, रबर आदि का तथाकिथत दूध।
Lathyrus Odoratus (sweet Pea)
स्वीट पी
लेग्यूमिनोसी (पैपिलिओनेटी) कुल के लैथेरस ओडोरेटस का सामान्य नाम।
Lathyrus Sativus
लैथाइरस सैटाइवस
लैथाइरस की एक जाति जिसे सामान्य भाषा में मटरी कहते हैं।
Laticiferous Cell
आक्षीरी कोशिका
कोशिका जिसमें आक्षीर (लेटेक्स) होता हैं।
Laticiferous Vessel
आक्षीर वाहिका
वाहिका जिसमें से होकर आक्षीर (लेटेक्स) बहता हैं।
Launaea Pinnatifida
लोनिया पिन्नेटिफिडा
लोनिया की एक जाति जिसे सामान्य भाषा में बनगोभी कहते हैं।
Leaf
पर्ण
तने का सामान्यतः हरा और चपटा पार्श्विक उद्वर्ध जिसका मुख्य कार्य प्रकाश-संश्लेषण तथा वाष्पोत्सर्जन है। इसके प्रायः तीन मुख्य भाग होते हैं। –
1. पर्णाधार (लीफबेस),
2. वृंत (पिटिओल),
3. फलक (लैमिना)।
Leaf Base
पर्णाधार
पत्ती का वह भाग जिससे वृंत तने सा जुड़ा रहता हैं।
Leaf Gap
पर्णातराल
तने से संवहन-सिलिंडर में पर्णानुपथ (लीफ ट्रेस) के निर्गमन के कारण उस स्थान पर पड़ जाने वाला अवकाश।
Leaflet
पर्णक, पत्रक
संयुक्त पत्ती (कम्पाउंड लीफ) के फलक के पृथक-पृथक पत्तीनुमा भाग।
Leaf Scar
पर्णदाग
वह चिन्ह जो वृंत के टूट गिरने पर तने अथवा शाखा पर रह जाता हैं। विभिन्न जातियों में यह विभिन्न आकृति का होता है।
Leaf Spine
पर्णशूल
पत्ती या उसका कोई भाग जो शूलों में रूपान्तरित हो गया हो, जैसे बबूल के कांटे।
Leaf Stalk
पर्णवृंत
वृंत, पत्ती का डंठल।
Leaf Trace