Definitional Dictionary of Botany (Revised and Enlarged Edition) (English-Hindi) (CSTT)
Commission for Scientific and Technical Terminology (CSTT)
शब्दकोश के परिचयात्मक पृष्ठों को देखने के लिए कृपया यहाँ क्लिक करें
Vacuolar Membrane
रिक्तिका झिल्ली
रिक्तिका के चारों ओर कोशिका-भित्ति से संलग्न जीवद्रव्यीय झिल्ली।
Vacuole
रिक्तिका
कोशिकाओं के जीवद्रव्य का वह गर्त, जिसमें कोशिका-रस होता हैं।
Valvate
कोरस्पर्शी
बिना ढके हुए एक दूसरे के किनारों को ही स्पर्श करता हुआ जैसे माइमोसोइडी कुल के दलपुंज।
Variation
विविधता, विभिन्नता
एक ही समष्टि के बीच एक या एकाधिक लक्षणों में विद्यमान क्षिन्नता।
Variety
उपजाति, वैराइटी
जीवों का एक प्रकार का समूह, जिसका स्थान जाति से नीचे हैं।
Vascular
संवहनी
संवहन अथवा तंत्र से संबंधित जैसे संवहनी (संवहन) पूल।
Vascular Bundle
संवहन पूल
दारू (जाइलम) और फ्लोएम वाले संवहन ऊतकों का वलयक जो जड़, तना और पत्र के बीच से गुजरता है। द्विबीजपत्री तने में एधा नाम का एक ऊतक दारू और फ्लोएम को बीच में से पृथक करता हैं।
Vascular Tissue System
संवहन ऊतक तंत्र
संवहन ऊतक का तंत्र।
Vegetable Kingdom
वनस्पति जगत
सजीव जगत की दो शाखाओं में से एक, जिसके अंतर्गत सभी पौधे हैं।
Vegetative
वर्धी, कायिक
वर्धनशीलः वृद्धि संबंधी जैसे जड़, तना आदि अंग।
Vegetative Body
वर्धी काय
वर्धनशील अथवा वृद्धि संबंधी अवयव।
Vegetative Cell (somatic Cell)
कायिका कोशिका
1. जीव के शरीर की सामान्य कोशिका जिसका जनन-क्रिया से कौई संबंध नहीं होता।
2. परागकण की बड़ी कोशिका जो परागनलिका बनाती है।
3.सेलाजिनेला में लघु बीजाणु की सिरे वाली कोशिका, जो अंकुरण के उपरांत उपजाती है।
Vegetative Propagation (vegetative Re Production)
वर्धी जनन, कायिक जनन
1. जनन का वह प्रकार जिसमें जीव के शरीर का कोई भाग अलग होकर सीधे नव जीव में परिवर्धित हो जाए, जैसे दूब, घास, आलू आदि में।
2. युग्मकों के हस्तक्षेप के बिना कायिक व्यष्टियों की उत्पत्ति।
Vein
शिरा
पत्ती की वाहिकाएं जो पत्ती की सतह पर दिखाई देती हैं जैसे मध्यशिरा आदि।
Veinlet
शिरिका
शिराओं से निकलने वाली पतली उपशाखा।
Velamen
आर्द्रताग्राही गुंठिका, वेलामेन
अधिपादपों की वायवीय जड़ों के ऊपर की कार्कमय बाह्यत्वचा का आवरण यह वायुमंडलीय आर्द्रता का अवशोषण करता है।
Velum
गुंठिका, वीलम
छत्रकों के नवोदित बीजाणुधर को ढकने वाली पतली झिल्ली, जो छत्रक और वृंत को अच्छादित किए रहती हैं।
Venation
शिराविन्यास
पत्रदल में शिराओं का क्रम या विन्यास।
Venter
अंडधा
स्त्रीधानी (आर्किगोनियम) का निचला फूला हुआ भाग, जिसमें अंडगोल होता हैं।
Ventral (adaxial)