Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi) (CSTT)
Commission for Scientific and Technical Terminology (CSTT)
Please click here to view the introductory pages of the dictionary
Galloping inflation
द्रुत स्फीति
दे. hyper inflation
General acceptance
सामान्य सकार, सामान्य स्वीकृति
ऋणी पक्ष द्वारा बिना किसी शर्त या प्रतिबंध के बिल अथवा हुंडी स्वीकार कर लेना।
समान. absolute acceptance, clean acceptance
General average
सामान्य बीमाक्षति
समुद्र-यात्रा के दौरान तूफ़ान अथवा अन्य कोई आपदा आ जाने पर जहाज़ और उस पर लदे अधिकतम माल को बचाने के लिए यदि कुछ माल फेंकना पड़ जाए तो उसकी क्षति सभी लदानकर्ताओं और पोतस्वामी द्वारा अपने-अपने हित के अनुपात में बाँट ली जाती है। चूँकि व्यवहार में यह बँटवारा संबद्ध पक्षों के बीमाकर्ताओं के बीच होता है अतः इसे ‘सामान्य बीमाक्षति’ कहा जाता है।
तुल. दे. particular average
General endorsement
सामान्य बेचान, सामान्य पृष्ठांकन
दे. blank endorsement
Gestation period
पक्वनावधि
किसी संयंत्र की स्थापना के आरंभ और उससे उत्पादन-प्रवाह प्रारंभ होने के मध्य की अवधि।
Glut
भरमार
बाज़ार में किसी वस्तु का बहुतायत से उपलब्ध होना। इस स्थिति में माँग की अपेक्षा पूर्ति बहुत अधिक होती है और बाज़ार उस वस्तु से पट जाता है।
Gold reserve
स्वर्ण रिज़र्व, स्वर्ण आरक्षण
देश में जारी की गई मुद्रा की प्रत्याभूति के रूप में रखा जाने वाला सोने का स्टॉक। इसकी मात्रा स्थिर भी हो सकती है और आनुपातिक भी।
Goodwill
सुनाम
किसी व्यवसाय अथवा फ़र्म को अपनी लाभक्षमता, प्रबंधपटुता, ईमानदारी, अनुकूल अवस्थिति आदि से मिलने वाले फ़ायदों का द्रव्य में व्यक्त मूल्य। ‘सुनाम’ का मूल्य निरूपण प्रायः तभी किया जाता है जबकि प्रतिष्ठान के संघटन में कोई परिवर्तन हो रहा हो। आकलन का आधार प्रायः प्रतिष्ठान के गत वर्षों के अधिलाभ की राशियाँ होती हैं।
Grace period
छूट-अवधि, रियायती दिन
किसी दायित्व को पूरा करने अथवा देयता का भुगतान करने की अंतिम तिथि के बाद दिए गए कुछ दिन जिनके गुज़र जाने पर ही जुर्माना अथवा दंड-ब्याज वसूल किया जाता है। उदाहरण के लिए, परक्राम्य प्रपत्रों की अदायगी के लिए परिपक्वता तिथि के बाद तीन दिन का समय और दिया जाता है।
Gresham’s law
ग्रेशम नियम
मुद्रा-प्रचलन का एक नियम जिसके अनुसार ख़राब अथवा निकृष्ट मुद्रा अच्छी अथवा उत्कृष्ट मुद्रा को प्रचलन से बाहर कर देती है क्योंकि लोगों में यह आम प्रवृत्ति होती है कि यदि अच्छे और घिसे-पिटे दोनों प्रकार के सिक्के या नोट प्रचलन में हों तो वे अपेक्षाकृत नए सिक्कों या नोटों का संग्रह कर लेते हैं और पुराने सिक्के या नोटों को ख़र्च करते हैं।
Gross national product
सकल राष्ट्रीय उत्पाद
किसी देश द्वारा एक निश्चित अवधि (प्रायः एक वर्ष) के दौरान उत्पादित समस्त वस्तुओं और सेवाओं के बाज़ार-मूल्य का योग। इसमें उन वस्तुओं और सेवाओं का अनुमानित मूल्य भी शामिल किया जाता है जो बाज़ार में विक्रयार्थ नहीं आतीं। उदाहरण के लिये, किसान द्वारा अपने परिवार के उपभोग के लिए पैदा किया गया अनाज, गृहस्वामिनी द्वारा की गई परिवार की सेवाचर्या, मकान मालिकों द्वारा अपने रहने के लिए इस्तेमाल किए गए मकान आदि।
सकल राष्ट्रीय उत्पाद’ में केवल अंतिम वस्तुओं और सेवाओं का मूल्य सम्मिलित किया जाता है। जैसे, तैयार कपड़े का मूल्य लगाया जाएगा- कपास और उसकी कताई, बुनाई, रँगाई वगैरह अलग से नहीं लगाई जाएँगी।
Gross profit
सकल लाभ
बिक्री से प्राप्त रक़म और विक्रीत माल की लागत का अंतर।
Group life insurance
समूह जीवन बीमा
कारख़ाने, प्रतिष्ठान आदि में काम करने वाले कर्मचारियों के किसी वर्ग को सामूहिक रूप से दिया गया बीमा-संरक्षण। इसमें बीमादारों की अलग-अलग डाक्टरी जाँच नहीं कराई जाती। बीमा-संरक्षण एक मुख्य पॉलिसी द्वारा, जो प्रायः नियोजक के नाम जारी की जाती है, दिया जाता है और उस समूह के प्रत्येक सदस्य को बीमे के प्रमाणपत्र जारी कर दिए जाते हैं।
Group rate
समूह-दर
अ – बहुत से स्थानों के अथवा एक समूचे क्षेत्र विशेष के लिए किराए की एक दर। लंबी दूरी के यातायात में इसका विशेष रूप से उपयोग किया जाता है।
आ – एक लदान की विभिन्न वस्तुओं के लिए लागू की गई एक ही भाड़ा दर।
Guarantee