Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi) (CSTT)
Commission for Scientific and Technical Terminology (CSTT)
Please click here to view the introductory pages of the dictionary
Immediate annuity
तत्काल वार्षिकी
ऐसी वार्षिकी जिसमें भुगतान वार्षिकी योजना लेते ही प्रारंभ हो जाता है।
तुल. दे. deferred annuity
Imprest fund
अग्रदाय-निधि
छोटे-मोटे भुगतानों के लिए रोकड़िया के पास रहने वाली धनराशि। इस व्यवस्था के अंतर्गत रोकड़िया को हर बिल के भुगतान के लिए अलग से रक़म नहीं निकालनी पड़ती। वह अग्रदाय में से भुगतान करता जाता है और ख़र्च की गई धनराशि का साप्ताहिक या मासिक (या जैसा तय हो) हिसाब देकर अग्रदाय की पूर्ति करा लेता है।
Income tax
आयकर
निर्दिष्ट से अधिक वार्षिक आय अर्जित करने वाले नागरिकों और कंपनियों पर केंद्र सरकार द्वारा लगाया जाने वाला प्रत्यक्ष कर।
Indemnity bond
क्षतिपूर्ति बंधपत्र, क्षतिपूर्ति बॉन्ड
ऐसा बंधपत्र जिसके माध्यम से बद्ध पक्ष अन्य पक्षों को बंधपत्र में उल्लिखित कारणों से होने वाली हानि अथवा क्षति की भरपाई करने का वचन देता है।
Indigenous banking
साहूकारी, महाजनी
व्यक्ति अथवा फ़र्म द्वारा परंपरागत पद्धति से नक़दी और हुंडी आदि के ज़रिए रुपया उधार देने का धंधा।
Indirect tax
अप्रत्यक्ष कर
सामान्यतः वह कर जिसका प्रत्यक्ष मौद्रिक भार किसी अन्य व्यक्ति पर आंशिक या पूर्ण रूप से विवर्तित किया जा सके यथा, बिक्री कर, सीमा शुल्क आदि।
तुल. दे. direct tax
Industry
उद्योग
उत्पादक उपक्रमों का समूह; देश अथवा क्षेत्र विशेष के सारे उत्पादन कार्यों के लिए व्यवहृत अभिव्यक्ति।
industry के प्रमुख प्रकारों के लिए दे. capital intensive industry, cottage industry, heavy industry, key industry, labour-intensive industry
Inflation
सामान्य क़ीमत-स्तर में सतत वृद्धि ‘स्फीति’ कहलाती है। इसके परिणामस्वरूप द्रव्य की क्रय-शक्ति घट जाती है।
inflation के प्रमुख प्रकारों के लिए दे. cost – push inflation, demandlpull inflation, ga-loping inflation, hyper inflation, rundway inflation.
Infrastructure
आधारिक संरचना
किसी देश का आधारभूत पूँजी-ढाँचा जिसके अंतर्गत उसकी परिवहन और संचार-व्यवस्था, बिजली की सुविधाएँ और अन्य जन सेवाएँ आती हैं। कभी-कभी इसका प्रयोग सामाजिक उपरिलागतों के रूप में भी होता है और तब इसमें वहाँ के लोगों का स्वास्थ्य, शैक्षिक स्तर, औद्योगिक कौशल और प्रशासनिक अनुभव आदि भी शामिल कर लिए जाते है।
Insolvency
दिवाला
देनदारियों का यथासमय भुगतान न कर पाने की स्थिति। यह तब उत्पन्न होती है जब व्यक्ति अथवा प्रतिष्ठान की समस्त परिसंपत्तियों का नक़द मूल्य उसकी देयताओं के योग से कम हो।
दे. bankruptcy भी
Instalment
किश्त
ऋण तथा क्रय-मूल्य के पूर्व-निर्धारित अंतरालों पर किए जाने वाले खंडशः भुगतानों की राशि।
Instalment buying
किश्त पर ख़रीद
वस्तु-क्रय की एक विधि जिसके अनुसार क्रेता माल ख़रीदते समय उसका एक अंश शुरू में अदा कर देता है और बाक़ी रक़म पूर्व-निर्धारित अंतरालों पर खंडशः अदा करता है।
Insurance
बीमा
दो पक्षों के बीच विद्यमान संविदात्मक संबंध जिसके अंतर्गत एक पक्ष अर्थात् बीमाकर्ता एक निर्दिष्ट राशि लेकर दूसरे पक्ष अर्थात् बीमादार को संविदा में उल्लिखित घटनाओं से होने वाली हानि की भरपाई करने का वचन देता है।
insurance के प्रमुख प्रकारों के लिए दे. automobile insurance, convertible insurance, endowment insurance, marine insurance, mutual insurance, term insurance, third party insurance
Insurance policy
बीमा पॉलिसी
बीमाकर्ता और बीमित व्यक्ति के बीच होने वाला लिखित करार। इस क़रार में बीमा की शर्त, बीमित संपत्ति का ब्यौरा, संरक्षित जोखिम का उल्लेख, बीमाराशि, अवधि तथा किश्त आदि का विवरण दिया होता है।
Intangible asset
अगोचर परिसंपत्ति, अमूर्त परिसंपत्ति
ऐसी अभौतिक परिसंपत्ति जिसका प्रतिष्ठान के लिए मूल्य तो है पर उसे सरलता से निर्धारित नहीं किया जा सकता। उदाहरण के लिए सुनाम, कॉपीराइट, पेटेन्ट, ट्रेड मार्क आदि। प्रतिष्ठान को बेचते समय चाहे ‘अगोचर परिसंपत्तियों’ की भारी क़ीमत मिल सकती हो पर लेखाबहियों में इनका मूल्य प्रायः नाममात्र ही दिखाया जाता है।
तुल दे. tangible asset
Interest
ब्याज, सूद
अ – द्रव्य के प्रयोग के एवज़ में कर्ज़दार द्वारा ऋणदाता को दिया गया प्रभार। ‘ब्याज’ की दर कर्ज़ लेते समय ही तय कर ली जाती है और उसे मूलधन पर वार्षिक प्रतिशत के रूप में व्यक्त किया जाता है
आ – पूँजी-निवेश पर प्रतिफल।
Intermediate goods
मध्यवर्ती वस्तुएँ, मध्यवर्ती माल
वे उत्पादित वस्तुएँ जो अन्य वस्तुओं के उत्पादन में काम आती हैं।
तुल. दे. final goods
Inventory
माल, स्टॉक; माल-सूची
माल, स्टॉक : कच्चा माल, अर्धनिर्मित माल, तैयार माल और हाथ में, मार्ग में तथा स्टोर में विक्रयार्थ उपलब्ध माल।
माल-सूची : स्टॉक की पड़ताल के दौरान तैयार की गई फ़ेहरिस्त जिसमें माल का विवरण, मात्रा, क़ीमत आदि दी रहती है।
Investment turnover
निवेश-आवर्त
दे. capital turnover
Invoice