Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi) (CSTT)
Commission for Scientific and Technical Terminology (CSTT)
Please click here to view the introductory pages of the dictionary
Package deal
संपुटित व्यवहार, इकमुश्त सौदा
कोई ऐसा व्यापारिक व्यवहार या आर्थिक संविदा जिसमें कई मदों के लिए इकमुश्त व्यवस्था की गई हो।
Paid-up capital
प्रदत्त पूँजी
माँगी पूँजी का वह अंश जो शेयरधारियों द्वारा अदा किया जा चुका है। अदत्त अंश को बक़ाया माँग कहते हैं।
दे. called-up capital भी
Paper currency
कागज़ी मुद्रा, करेन्सी नोट
सरकार अथवा केंद्रीय बैंक द्वारा जारी किए गए नोट। ये नोट सरकार अथवा नोट जारी करने वाली सत्ता की साख पर चलते हैं।
Parent holding company
मूल नियंत्रक कंपनी
एक अथवा एकाधिक सहायक या अधीनस्थ कंपनियों की स्थापना करके उन पर नियंत्रण रखने वाली कंपनी।
Partial acceptance
आंशिक सकार, आंशिक स्वीकृति
बिल अथवा हुंडी को सकारते समय अदाकर्ता द्वारा उसमें उल्लिखित रक़म के एक अंश का ही भुगतान करने के लिए रज़ामंद होना।
Partial loss
आंशिक हानि
बीमाकृत संपत्ति का ऐसा नुक़सान जिसमें वह पूरी तरह नष्ट या अनुपयोगी न हो गई हो अथवा नुक़सान बीमा-राशि से कम मूल्य का हुआ हो।
तुल. दे. total loss
Participating preference share
अवशिष्टभागि अधिमान-शेयर
ऐसा शेयर जिसके धारक को विभाज्य लाभों पर अग्रता के दावों के भुगतान का और सामान्य शेयरधारियों के बीच एक पूर्व-निश्चित प्रतिशत से लाभांश वितरित किए जाने के बाद, अतिरिक्त लाभ की स्थिति में, पुनः लाभांश पाने का, अधिकार होता है।
Particular average
विशेष बीमाक्षति, आंशिक बीमाक्षति
किसी दुर्घटना अथवा सामान्य समुद्री आपदा की वजह से जहाज़ पर लदे किसी सामान विशेष को होने वाली कुछ हानि अथवा क्षति। इस प्रकार की हानि में जहाज़ का मालिक और अन्य लदानकर्ता कोई अंशदान नहीं करते अपितु पूरा नुक़सान क्षतिग्रस्त माल के मालिक अथवा उसके बीमाकर्ता को ही भुगतना पड़ता है।
तुल. दे. general average
Partnership
साझेदारी, साझा
साझेदारी’ उन व्यक्तियों के पारस्परिक संबंध को कहते हैं जिन्होंने किसी व्यवसाय के लाभ को आपस में बाँटने का समझौता किया है। यह व्यवसाय वे सभी व्यक्ति मिल कर चला सकते हैं अथवा सभी की ओर से कोई एक या कुछ साझेदार चला सकते हैं।
Passenger kilometer
यात्री किलोमीटर
परिवहन के संदर्भ में, विभिन्न आकलन करते समय काम में लाई जाने वाली एक मिश्रित इकाई। इसका सूत्र है –
यात्री किलोमीटर = यात्रियों की संख्या x यात्रा के किलोमीटर।
Patent
पेटेन्ट, एकस्व
सरकार और आविष्कर्ता के बीच संपन्न संविदा जिसके अंतर्गत आविष्कर्ता अपने आविष्कार का ब्यौरा सरकार को दे देता है और उसके बदले सरकार उसे एक निश्चित समय तक उसके अनन्य प्रयोग का अधिकार प्रदान कर देती है। निर्धारित समय बीत जाने के बाद वह आविष्कार सार्वजनिक संपत्ति मान लिया जाता है और तब उसका प्रयोग कोई नागरिक कर सकता है।
पेटेन्ट मंजूर करने का उद्देश्य आविष्कर्ता को अपने आविष्कार के सार्वजनिक प्रकटीकरण के लिए प्रोत्साहित करना है जिससे कि विज्ञान और उपयोगी कलाओं की प्रगति होती रहे।
Pawn
गिरवी
दे. pledge
Payee
आदाता, पानेवाला
वह व्यक्ति अथवा प्रतिष्ठान जिसे किसी चैक, ड्राफ्ट, रूक्के आदि का भुगतान लेना है।
Pay-in-slip
जमा पर्ची
बैंक में रक़म, चैक आदि जमा करने के लिए भरा जाने वाला एक पुर्जा जिसमें नक़दी अथवा चैक की कैफ़ियत आदि लिखनी होती है।
Payment in due course
यथावधि अदायगी, यथासमय अदायगी
परक्राम्य प्रपत्र की परिपक्वता-तिथि पर उसका भुगतान करना।
Pegging
अधिकीलन
किसी प्रतिभूति, वस्तु अथवा मुद्रा आदि की क़ीमत को आधिकारिक रूप से स्थिर कर देना। इसके दो उपाय हैं। एक तो यह है कि सक्षम प्राधिकारी अपने आदेश से क़ीमत तय कर दे और उसमें किसी परिवर्तन की अनुमति न दे। दूसरे, एक क़ीमत की घोषणा कर दी जाए और खुले बाज़ार में जब भी उसमें घट-बढ़ हो तो सक्षम प्राधिकारी घोषित क़ीमत पर उसकी स्वयं ख़रीद-बेच प्रारंभ कर दे जिससे बाज़ार-भाव फिर स्तर पर लौट आए।
Per contra
प्रतिपक्षीय, दूसरी तरफ़
ऐसी मद जो लेखे अथवा तुलन-पत्र के दोनों ओर दर्ज हो। इसमें नामे तथा जमा के इंदराज एक दूसरे को निष्प्रभावित करते हैं।
Perpetual annuity
चिर वार्षिकी
ऐसी वार्षिकी जिसका भुगतान कुछ वर्षों अथवा किसी व्यक्ति के जीवन-काल तक सीमित न हो अपितु अनिश्चित काल तक चलता रहे। मंदिर, शिक्षा संस्थाएँ और धर्मार्थ ट्रस्ट आदि प्रायः इसी प्रकार के वार्षिकीग्राही होते हैं।
Per pro
कृते, वास्ते, स्थाने
मालिक की ओर से उसके अभिकर्ता अथवा अन्य प्राधिकृत व्यक्ति का हस्ताक्षर करने का अधिकार।
Petty cash