Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi) (CSTT)
Commission for Scientific and Technical Terminology (CSTT)
Please click here to view the introductory pages of the dictionary
Qualification shares
पात्रता-शेयर, अर्हता शेयर
जहाँ कंपनी के अंतर्नियमों में व्यवस्था हो वहाँ निदेशक के पद के लिए अपेक्षित शेयरधारिता।
Qualified acceptance
सशर्त सकार, सशर्त स्वीकृति
बिल या हुंडी सकारते समय अदाकर्ता द्वारा उसकी मुख्य बोतों जैसे, रक़म, परिपक्वता-तिथि, अदायगी के स्थान आदि के विषय में अपनी ओर से कोई मर्यादा लगा देना।
इसके मुख्य भेद दे. conditional acceptance, partial acceptance
Quality control
कोटि-नियंत्रण, गुणता-नियंत्रण
पूर्व-निर्धारित मानकों के आधार पर सांख्यिकीय तकनीकों एवं व्यवस्थित नमूना-चयन की सहायता से वस्तु की गुणवत्ता को क़यम रखने के उपाय।
Quantity discount
परिमाण-बट्टा
किसी वस्तु को बड़ी मात्रा में ख़रीदने पर विक्रेता द्वारा दी जाने वाली छूट।
Quota
कोटा, नियंतांश
अ – किसी वस्तु की पूर्ति अपर्याप्त होने पर उसका न्यायोचित वितरण करने के उद्देश्य से उसके उत्पादक अथवा अन्य प्राधिकारी द्वारा वितरकों या प्रयोक्ताओं के लिए आवंटित की जाने वाली अधिकतम मात्रा।
आ – अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के नियमन की दृष्टि से एक अवधि विशेष के लिए किसी वस्तु के आयात-नियति की अधिकतम निर्धारित मात्रा।
Quotation