Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi) (CSTT)
Commission for Scientific and Technical Terminology (CSTT)
Please click here to view the introductory pages of the dictionary
Redeem able debenture
अप्रतिदेय डिबेंचर, अप्रतिदेय ऋणपत्र
ऐसा डिबेंचर जिसकी रक़म वापिस करने के लिए कंपनी द्वारा कोई तारीख़ निश्चित नहीं की गई है। वैसे, कंपनी जब चाहे, इसकी चुकौती कर सकती है। ‘अप्रतिदेय डिबेंचर’ का धारक तब तक अपनी रक़म वापिस नहीं माँग सकता जब तक कि कंपनी चल रही है और उसे बिना नागा डिबेंचर पर ब्याज अदा कर रही है।
Rate
दर, रेट
अ – दो इकाइयों के बीच प्रचलित अथवा निर्धारित विनिमय-अनुपात जैसे, विदेशी मुद्रा की विनिमय-दर।
आ – भार, इकाई आदि के अनुसार नियत की गई क़ीमत।
इ — लोकोपयोगी सेवाओं का प्रति इकाई प्रभार।
ई – परिवहन के संदर्भ में, भार की इकाई के अनुसार ढुलाई ख़र्च।
Rateable value
दर-निर्धार्य मूल्य, कर-योग्य मूल्य
स्थानीय शुल्क अथवा कर का निर्धारण करने के लिए संपत्ति आदि का कूता गया मूल्य। इसका आधार मकान, फैक्टरी अथवा दुकान से मिल सकने वाला किराया होता है।
Rationalization
युक्तीकरण
उद्योग में कार्यकुशलता लाने तथा उत्पादन में अधिकतम वृद्धि करने के उद्देश्य से फैक्टरी का वैज्ञानिक आधार पर प्रबंध और उत्पादन की अधुनातन तकनीक एवं समुन्नत मशीनरी का प्रयोग ‘युक्तीकरण’ है।
Real income
वास्तविक आय
मुद्रा के रूप में प्राप्त आय की क्रय-शक्ति अर्थात् उससे ख़रीदी जा सकने वाली वस्तुओं और सेवाओं की मात्रा।
Rebate
कटौती, छूट
प्रभार्य या देय राशि में से भुगतान के समय काटी गई या बाद में लौटाई जाने वाली रक़म। व्यापारिक चलन में ‘छूट’ और बट्टे में कभी-कभी अंतर किया जाता है – छूट को प्रदत्त मूल्य के एक अंश की वापसी मानते हैं जबकि बट्टा भुगतान के समय देय राशि में से काटी गई रक़म है।
Recapitalization
पुनः पूँजीकरण
किसी कंपनी के पूँजी स्टॉक को घटा या बढ़ाकर उसकी पूँजी संरचना में परिवर्तन करना।
Recourse
उपाश्रय, वसूली-अधिकार
ऋणी द्वारा ऋण, हुंडी या रूक़्क़े का भुगतान न करने पर आदाता का उसकी गारन्टी देने वालों या (हुंडी के मामले में) पृष्ठांकितियों से रक़म वसूलने का अधिकार।
Recovery
पुनरूत्थान
मंदी के निम्नतम बिंदु के गुज़र जाने के बाद व्यावसायिक कार्यकलापों में पुनः वृद्धि।
Redeemable debenture
प्रतिदेय डिबंचर
ऐसा डिबेंचर जिसकी रक़म एक निश्चित तारीख़ को, या डिबेंचरधारी के माँगे जाने पर, चुकाने के लिए कंपनी वचनबद्ध है।
Redemption
प्रतिदान, शोधन
अ – ऋणी से नियत समय पर भुगतान न मिलने की स्थिति में, बंधकदाता द्वारा क़ानूनी कार्यवाही करके बंधक संपत्ति पर ऋणी के प्रयोगाधिकार को निषिद्ध करा देने के बाद, ऋणी का एक निश्चित अवधि के भीतर देय राशि का भुगतान करके संपत्ति पर पुनः अधिकार प्राप्त करना।
आ – अधिमान शेयर, डिबेंचर आदि जारी करने वाली कंपनी द्वारा पूर्वनिश्चित दर पर भुगतान करके इन्हें अधिमान शेयरधारियों अथवा डिबेंचरधारियों से वापिस ले लेना।
Reflation
प्रत्यवस्फीति
मंदी के समय क़ीमत-स्तर को बढ़ाकर रोज़गार तथा आर्थिक क्रिया में वृद्धि लाने के उद्देश्य से अपनाई गई मुद्रा-व्यवस्था की प्रक्रिया। मंदी अथवा सुस्ती के बाद अर्थव्यवस्था को पहले जैसी स्थिति में लाने के लिए सरकारें प्रायः अपनी मुद्रा की मात्रा बढ़ाकर मुद्रा की क्रय-शक्ति को घटा देती हैं। ऐसा करने का उद्देश्य यह होता है कि क़ीमतें सामान्य स्तर पर आ जाएँ।
Regressive tax
प्रतिगामी कर, ह्रासमान कर, अवरोही कर
वह कर जिसमें कर के आधार में वृद्धि होने के साथ-साथ कर की दर घटती जाती है। यथा, करदाता की आय जितनी ही अधिक होगी अनुपाततः उतनी ही कम दर पर उसे कर देना पडेगा।
तुल. दे. progressive tax
Re-insurance
पुनर्बीमा
बड़ी रक़मों के बीमा अनुबंधों में निहित जोखिम को एक से अधिक बीमाकर्ताओं के बीच फैलाने के उद्देश्य से मूल बीमा कंपनी द्वारा बीमित राशि के एक अंश का बीमा किसी अन्य कंपनी या कंपनियों से करा लेने की प्रक्रिया। व्यवहार में, कभी-कभी पूरे जोखिम का ही अंतरण कर दिया जाता है।
Remittance
प्रेषणा, प्रेषित धन
व्यक्ति, बैंक या खज़ाने द्वारा नक़दी या उधार-प्रपत्रों के माध्यम से एक जगह से दूसरी जगह भेजा गया द्रव्य।
Remonetization
पुनर्मुद्रीकरण
ऐसे सिक्के अथवा नोटों को फिर से वैध मुद्रा की कोटि में ले आना जो कुछ समय के लिए इस पद से च्युत हो गए थे;
सिक्के के धात्विक मूल्य के उसके टकसाल-मूल्य से नीचे आ जाने पर उन सिक्कों का पुनः प्रचलन में आ जाना जो पहले गला दिए जाते थे।
Repatriation of capital
पूँजी प्रत्यावर्तन
विदेश में लगी पूँजी को निकालकर अपने देश के कारोबार में लगाना।
Repudiation
इनकार, प्रत्याख्यान
किसी संविदागत दायित्व को पूर्णतः अथवा अंशतः पूरा करने से इनकार करना।
Reserve
आरक्षित निधि, रिज़र्व
अ – व्यवसाय अथवा प्रतिष्ठान द्वारा किसी सामान्य या विशेष उद्देश्य के लिए आवधिक तौंर पर अपने लाभ में से विनियोजित अंश।
आ – जमाराशियों की सुरक्षार्थ बैंक द्वारा रखी जाने वाली अनिविष्टि निधि।
इ – बीमा कंपनी द्वारा जारी की गई किसी पॉलिसी से उत्पन्न देयता का वर्तमान मूल्य।
reserve के प्रकारों के लिए दे. cash reserve, depreciation reserve, hidden reserve, golden reserve.
Reserve ratio